वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी सहित एक नाबालिक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बोलोरो वाहन चोरी की घटना सामने आने के बाद सरकण्डा पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में चोरों को ग्रिफ्तार कर उनके पास से चोरी की बोलोरो गाड़ी को जप्त कर लिया गया।
सरकण्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविकांत मनहर पिता एच आर मनहर उम्र 34 वर्ष निवासी राजीव गांधी चौक कुम्हार पारा थाना सिविल लाइन बिलासपुर अपने निजी काम से अपने वाहन बोलोरो में सरकण्डा क्षेत्र के नाग नागिन तालाब बहतराई के पास आया था।जहाँ पर अपनी बोलोरो गाड़ी को खड़ी कर उसको लॉक कर चल दिया।काम निपटा कर वापस आने पर मौके पर वाहन नही था।आस पास पता लगाने में कोई जानकारी नही हुई जिसके बाद प्रार्थी थाना पहुँचकर घटना की जानकारी दी जहाँ सरकण्डा पुलिस ने बगैर समय गवाए वाहन के पतासाजी में जुट गई।
अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन खमतराई के खेत मे कोई खड़ा कर रखा है जहाँ मौके पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो चोरी की बोलोरो और एक आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया। जहाँ उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि इस घटना में दो लोग और शामिल है।जिसमे से एक नाबालिक है।उनको भी ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।पकड़े गए आरोपियो के नाम -1.राजेंद्र कुमार साहू पिता बनवारी लाल साहू उम्र 18 वर्ष 4 माह ,
2.नरेंद्र साहू पिता सूकालू साहू उम्र 19 वर्ष,
3. नाबालिक
सभी निवासी नाग-नागिन तालाब के पास बहतराई के है।
इस मामले थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बोलेरो चोरी के आरोपी को कुछ ही घंटो में सरकंडा पुलिस ने गिरफ्त में लिया।देर रात में ही अभियान चलाकर तीन आरोपिओ को बोलेरो के साथ बरामद कर लिया।प्रार्थी ने बोलेरो खड़ी करके लॉक कर पास ही किसी काम से गया था।कैची से लॉक खोल कर डायरेक्ट करके बोलेरो स्टार्ट कर लिया तथा चोरी करके ले गए थे।पुलिस के दबाव में बहुत दूर नहीं ले जा सके, कुछ किलोमीटर ही दूर ले जाके जंगल, खेत के बीच तक ले गए थे, छुपाकर रखा था, सरकंडा पुलिस देर रात तक अभियान चलाके तीन आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया।
सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ सउनि सी लकड़ा, आर प्रमोद सिंह, अविनाश सिंह।