आठ साल के बालक ने लगाई यातायात की पाठशाला,यातायात के नियम और उसकी जानकारी की साझा
बिलासपुर–सड़क दुर्घटना से बचने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक अलग अलग मुहिम चलाकर जागरूकता फैलाने में लगे हुए है। लेकीन यातायात के बढ़ते दबाव के चलते आएं दिन सड़क दुर्घटना में सैकड़ों की संख्या में लोगों की जान चली जाती हैं।स्मार्ट सिटी का रूप लेते छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा इन दिनों यातायात की पाठशाला चलाई जा रही है जिसमें 8 साल के एलेक्स भारद्वाज युवाओं को यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।बढ़ते दुर्घटना और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिलासपुर एसपी सन्तोष सिंह द्वारा यातायात की पाठशाला आभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत यातयात पुलिस निरीक्षक और यातायात पुलिस की टीम अलग अलग संस्थानों समुदायों कोचिंग सेंटर तक पहुंच कर युवाओं बुजुर्गों कर्मचारियों ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन और पुलिस कार्रवाई से बचाव के लिए पाठशाला के तहत जानकारी दी जा रही है।यातायात पुलिस के साथ 8 साल के एलेक्स भारद्वाज भी कोचिंग संस्थानो में पहुंचकर अपने उम्र से कही बड़े और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को इंग्लिश हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में यातायात के नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे है वहीं ट्रैफिक सिग्नल के साथ साथ अलग अलग यातायात के चिन्हों के मलतब और उसके पालन की जानकारी को भी नन्हें गुरुजी एलेक्स युवाओं को दे रहे हैं।तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय एलेक्स के इस साहस और जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है इसके साथ 8 साल के बालक से यातायात की शिक्षा लेकर युवाओं के चेहरे में मुस्कुराहट देखते ही बनती है।दरअसल एलेक्स भारद्वाज के पिता मोहन भारद्वाज पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर है और बिलासपुर में उनकी पदस्थापना है लेकीन अधिकतर समय घर के बाहर रहकर ड्यूटी करते देख एलेक्स के मन में नियमों की जानकारी लेने की जिज्ञासा जागी और अलग अलग माध्यमों से एलेक्स ने यातायात के नियमों की जानकारी एकत्रित की और अब वे दुसरे को भी जानकारी पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।