शांति एवं सामंजस्य के लिये योग के संदेश के साथ वनांचल विकासखंड नगरी में मनाया गया आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
नगरी /धमतरी–वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश एवं प्रोटोकॉल अनुसार दिनांक 21 जून 2022 को 250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास नगरी वर्तमान संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विकासखंड स्तरीय आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम शांति एवं सामंजस्य के लिए योग के सन्देश के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चन्द्रकान्त कौशिक ने योग को शारीरिक और मानसिक विकास तथा मनोबल बढ़ाने आवश्यक बताते हुए दैनिक जीवन में निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग का उपयोग करने कहा।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने “आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का महत्व बताते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए छात्र-छात्रों एवं युवाओं को योग को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की।बी.ई.ओ.श्री सिंह ने बताया की छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा नगरी विकासखंड में नियमित योगाभ्यास हेतु एक नियमित योग केंद्र संचालित किये जाने की घोषणा की गयी थी, जिसके लिए आवश्यक पहल कर शीघ्र ही विकासखंड नगरी मुख्यालय में नगरवासी, युवाओं, आमजन तथा छात्र-छात्राओं के योगाभ्यास के लिए प्रारंभ किया जावेगा। योग दिवस के अवसर पर उपस्थितजनों के द्वारा योग के आसनों का अभ्यास किया गया एवं अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग करने का संकल्प लिया गया। आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद पंचायत एल एन पटेल केद्वारा किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अजय नाहटा, तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन राकेश पाण्डेय, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सोमेन्द्र साहू, मीनाक्षी रामटेके प्राचार्य, राजेश तिवारी, अमृत लाल साव, माधुरी बहन, निशा साहू, गायत्री बोदेले, होमेश्वरी साहू, संकुल समन्वयक- लोचन साहू, उमेश सोम, कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी के कर्मचारी, नगर पंचायत नगरी के कर्मचारीगण सहित विभिन्न शासकीय-अशासकीय शालाओं के प्राचार्य, योग शिक्षक, व्यायाम अनुदेशक, पालकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं सहित नगरवासी उपस्थित थे।