चुनावी दंगल–हर्षिता पाण्डेय के समर्थकों ने घेरा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव का बंगला.. स्थनीय को टिकट की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी..धर्मजीत सिंह का नाम सामने आने के बाद विरोध
बिलासपुर–भाजपा में विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को लेकर अब समर्थक खुलकर सामने आने लगे है। बीते माह भाजपा ने 90 विधानसभा में से इक्कीस विधानसभा में उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।जिसके बाद शेष बची विधानसभा सीटों पर नाम तय नहीं हुए।वही नाम तय नहीं होने इन दिनों भाजपा में उम्मीदवारो की सूची जमकर वायरल हो रही है।जिसमे अलग अलग विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ा करके चुनाव लडेगी।उसी वायरल सूची को लेकर पार्टी में काम रहे नेता और कार्यकर्ता के बीच में अटकलों का दौर भी चालू हो गया।इस वायरल सूची की जमीनी हकीकत क्या है।
यह पार्टी ही तय करेगी।लेकिन इस वायरल सूची के सामने आने के बाद क्षेत्र में काम करने वाले नेताओं में माथे में चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है।वही वायरल सूची में नाम नही होने पर भाजपा नेता अपनी राजनीतिक जमीन को खिसकते देख कर अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए पूरी ताकत के साथ उठापटक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।पार्टी स्तर में शीर्ष नेताओं से संपर्क के साथ साथ अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए अपने समर्थकों को एकजुट करने में लगे हुए।शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बंगले के बाहर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहा पर स्थानीय और बाहरी का विषय सामने आया।बिलासपुर जिले के अंतर्गत तखतपुर विधानसभा से महिला भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उनके समर्थक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के शासकीय बंगले पहुंचे।जहा पर जमकर नारे बाजी करते हुए कुछ कार्यकर्ता नजर आए।आपको बताते चले की
तखतपुर बीजेपी के प्रत्याशी को बदल ब्राह्मण समाज को टिकिट देने की मांग को लेकर सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने सांसद अरुण साव के बंगले का घेराव किया।
जिले के तखतपुर, विधानसभा क्षेत्र के भाजपा दावेदार और कार्यकर्ताओ ने अब खुलेआम टिकट के संभावित नाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधायक धर्मजीत सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है ।विधायक धर्मजीत सिंह दो महीने पहले ही जोगी कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं ।तखतपुर के भाजपा दावेदार एवं कार्यकर्ता विधायक धर्मजीत सिंह को भाजपा प्रत्याशी के रूप में स्वीकार नहीं करने की बात कह रहे हैं।