हाथी ने फिर ली एक अधेड़ महिला की जान, पसान प्रभारी रेंजर द्वारा तात्कालिक सहायता राशि 25000 रुपए किया गया प्रदान

कोरबा जिले के अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की सीमा एवं वन मंडल कटघोरा क्षेत्र के पसान रेंज मे आने वाले ग्राम अमझर में हाथियों ने फिर ली एक अधेड़ महिला की जान, बीते रात्रि 16 सितंबर को ग्राम पंचायत अमझर के आश्रित ग्राम लमनी डांड, मैं निवासरत अधेड़ महिला अपने कच्चे टूटे-फूटे मकान में भोजन कर सो रही थी तभी हाथियों के दल सहित एक दतैल हाथी ने दहाड़ लगाते हुए दसमतिया बाई पति जय सिह धनुहार उम्र 35 वर्ष को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रभारी रेंजर धर्मेंद्र चौहान द्वारा लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर हाथियों पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही हैं ! हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नवपदस्थ प्रभारी रेंजर की कार्यप्रणाली से विभागीय व्यवस्था दुरुस्त हो रही है !बताया जा रहा की पिछले 1 सप्ताह से पूर्व हाथियों का झुंड ग्राम अमझर सहित आस पास के वनांचल गांव में विचरण कर रहा है, ग्रामीणों की सुरक्षा एवम हाथियो की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रभारी रेंजर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है !!ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब से प्रभारी रेंजर धर्मेंद्र चौहान, का पसान रेंज, में पदस्थापना हुई है तब से हाथियों का विचरण क्षेत्र पसान वनपरीक्षेत्र बना हुआ है जिसपर वन विभाग द्वारा नियंत्रण करने का भरकम प्रयास किया जा रहा है .!! विभागीय अमला लगातार सक्रिय हैं, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भय के साथ साथ राहत भी देखा जा रहा है!भरी बरसात में गरीब तबके ग्रामीणों के आशियाने को हाथियों के द्वारा आए दिन निशाना बनाया जा रहा है, ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए पसान वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। वही इस घटना की खबर बीट प्रभारी वनरक्षक निसार अहमद, द्वारा तत्काल अपने संबंधित अधिकारी को देते हुए महिला की शव परीक्षण कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया गया था पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक शव को ग्राम सरपंच की उपस्थिति में परिजन को सौंपा गया है।
साथ ही पसान वन परीक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र चौहान द्वारा तात्कालिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को 25000/- प्रदान किया गया!!

Related Articles

Back to top button