बिलासपुर आईजी के आदेश के बाद भी सट्टे के बड़े खाईवाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर
बिलासपुर–बिलासपुर में जुआ सट्टा को लेकर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने अभी हाल में ही सख्त रुख अपनाते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था जिसके बाद से जिले भर में सभी थाना में जुआ और सट्टा पर पुलिस ने छोटी मोटी कार्रवाई कर छोटी मछलियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया गया।।लेकिन इस कार्रवाई में पुलिस बड़े सटोरियों तक पहुचने में नाकाम ही साबित हो रही है।और जिसके कारण आज भी पूरे जिले में सट्टा का कारोबार बेरोकटोक जारी है।हम बात कर रहे है क्रिकेट सटोरियों की जो दीगर राज्यो से लिंक लेकर अपना व्यापक पैमाने पर पूरे जिले में पैर पसार कर इस कारोबार में कोरोडो रुपय का वारा न्यारा कर रहे है।आपको बताते चले कि ये सटोरियों का एक सिंडिकेट बना हुआ जिसमें 6 लोग शामिल है।
और इनके तार जबलपुर व शहडोल के बड़े खाईवाल जुड़े हैं,जो इस कारोबार को सिंधी कालोनी और पत्रकार कालोनी स्थित अपने घर बैठे संचालित कर रहे है ऐसा भी नही की पुलिस को इनकी जानकारी नही है।पुलिस भी इनके इस अवैध कारोबार से भली भांति परिचित है।सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार में बगैर पुलिस संरक्षण के इनका काम करना कैसे संभव हो सकता है।ऐसा बताया जा रहा है कि इनके इस सट्टे का पूरा खेल रतनपुर,पाली इलाके से संचालित कर बिलासपुर तेलीपारा स्थित दुकान में पैसे का लेन देन किया जाता।