अवैध महुवा शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई….. साठ लीटर से अधिक महुवा शराब बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने और रखने के मामले में तीन मामले दर्ज किए जिसमे अलग अलग क्षेत्र से महुवा शराब और महुवा लाहान बड़ी मात्रा में बरामद करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है।वही एक मामले में लावारिस हालत में महुवा शराब बरामद किया गया है।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को ध्यान में रखते हुए दिनांक31/12/23को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले को पकड़ने में सफलता पाई है।इन तीनो जगह से आबकारी विभाग ने राम पिता मालिकराम लोनिया निवासी करहिपारा निरतु थाना कोनी से 09लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्त किया।जिसके बाद 2.जानकी पति रामस्नेही लोनिया निवासी करहिपारा थाना कोनी से 7.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।और अज्ञात तीसरे प्रकरण में ग्राम गनियारी थाना कोटा तालाब के किनारे45लीटर महुआ शराब एवं 100डिब्बों में भरा कुल 1500किलोग्राम महुआ लाहान कच्ची शराब उतारने योग्य जब्त किया गया।

इन तीनो जगह से आबकारी विभाग ने कुल 61.5लीटर कच्ची शराब एवं1500किलोग्राम महुआ लाहान जप्त किया।अरोपियो को आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गतप्रकरण कायम कर जेल निरुद्ध किया गया। अज्ञात अरोपी के विरुद्ध आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किये जाकर प्रकरण विवेचनामें लिया गया।
कार्रवाई में स.जि.आब.अधि. कल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी,आरक्षक प्रकाश ठाकुर जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे साथ रहे।

Related Articles

Back to top button