
50 लीटर महुवा शराब,900किलो महुवा लहान के साथ एक आरोपी को आबकारी टीम ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम ने अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी से बड़ी मात्रा में महुवा शराब और महुवा लहान को जप्त करते हुए ग्रिफ्तार किया।
वही माल को जप्त कर लिया गया।आबकारी टीम से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मगरउछला थाना चकरभाठा में रंजीत घृतलहरे के मकान से 50 लीटर महुआ शराब और 900 किलोग्राम महुआ लहान जप्त। भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का जखीरा बरामद किया गया ।
कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 14-11-2021 को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के द्वारा की गई कार्यवाही में ग्राम मगरउछला में रंजीत धृतलहरें के मकान से 50 लीटर महुआ शराब और 900 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया ।
आरोपी रंजीत के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा धारा 34 (1)क,च और 34(2) तथा 59 (क) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी रंजीत घृतलहरे को जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह के साथ हमराह आरक्षक मूलचंद कौशिक , राजीव जायसवाल , शुभम रजक तथा चालक जितेंद्र शर्मा की विशेष भूमिका रही।