मनेन्द्रगढ स्टेशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य हेतु अभ्यास का प्रदर्शन किया गया..

रेलवे प्रशासन द्वारा अपने फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिकों को गाडियों में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए उस आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्य से संबंधित तरीकों को अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए प्रशिक्षण दिए जाने की नियमित परम्परा है.. ताकि वे दुर्घटना के समय किए जाने वाले बचाव कार्य के तरीकों को अपनाकर कुशलता पूर्वक राहत कार्य कर सके.. यद्यपि आपदा के समय फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम (ART/ARMV) एवं स्थानीय नागरिक ही बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.. इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा मनेन्द्रगढ स्टेशन में आज दिनांक 09.10.20 को प्रातः 11.00 बजे से सवारी गाडियों के दुघर्टनाग्रस्त होने के कारण उत्पन्न हुई आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया.. प्रदर्शन के आरंभ में कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करने तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली गई..
यह अभ्यास प्रदर्शन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 3 री बटालियन मुंडाली (कटक) उडीसा, मंडल संरक्षा विभाग, रेल आपदा प्रबंधन टीम (ART/ARMV) SECL की आपदा राहत टीम तथा सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.. इस प्रदर्शन में सवारी गाडी के डिब्बे में बम-विस्फोट कर आग लगने की स्थिति को दर्शाते हुए यह बताया गया कि इस दौरान कैसे पीडितों को सुरक्षित बाहर निकाला जाय एवं उनकी सहायता की जाय.. साथ ही आग को बुझाने के विभिन्न तरीकों को भी जीवंत रूप में दिखाया गया.. इस अभ्यास प्रदर्शन के माध्यम से किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने हेतु राहत एवं बचाव कार्यों की गतिविधियों को भी दिखाया गया.. अभ्यास के दौरान लगाए गए पूछताछ केन्द्र, सहायता केन्द्र व सभी राहत स्टालों का अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 श्री वेदिश धुवारे व अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया.. इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित नागरिकों को आपदा के समय की जाने वाली बेहतर कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही अपील भी किया गया कि वे आपात स्थिति में लोगों की सहायता कर रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें.. इस अवसर पर स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे..
इस अभ्यास प्रदर्शन में अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी के.व्ही.रमना, वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता आर रंगाराव, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले सहित मंडल के अनेक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button