हटिया-एलएलटी-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन मे 13 फेरो के लिए विस्तार
रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02812 / 02811 हटिया-एलएलटी-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 13 फेरो के लिए विस्तार किया गया ।
गाड़ी संख्या 02812 हटिया-एलएलटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली इस गाड़ी के परिचालन मे दिनांक 01 जनवरी से 26 मार्च, 2021 तक किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 02811 एलएलटी-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक रविवार को चलने वाली इस गाड़ी के परिचालन में दिनांक 03 जनवरी से 28 मार्च, 2021 तक विस्तार किया गया है ।