बिलासपुर में फर्जी नेशनल क्राइम ब्रांच का खुलासा..फर्जी आईडी से करता था वसूली…
बिलासपुर-फर्जी “नेशनल क्राइम ब्रांच” बनकर अवैध वसूली करने वाले गैंग का सरकंडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है, पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल 7 आरोपी गिरफ्तार कर उनके पास से नेशनल क्राइम ब्रांच दिल्ली का फर्जी आईडी कार्ड, मोटरसाइकिल व 7 मोबाइल फोन जब्त किया है।
आरोपी फर्जी आईकार्ड को दिखाकर भयभीत कर वाहन चालकों से वसूली करते थे। पुलिस के मुताबिक बीते 19 सितंबर को जैकी कुमार ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, दिनांक 18 सितंबर को अपने हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर चिल्हाटी की ओर जा रहा था।
तो मोपका-चिल्हाटी मोड़ के पास कुछ लड़के जबरन गाड़ी को रुकवा कर अपने आप को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर डरा-धमका रहे थे, और मोबाइल फोन में ‘नेशनल क्राइम ब्रांच’ का ‘आईडी-कार्ड’ दिखाकर धक्का-मुक्की, अश्लील गाली गलौज करते हुए ₹5000 की मांग कर रहे थे।
घटना की रिपोर्ट सरकंडा पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की, और घेराबंदी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें रामप्रसाद ध्रुव निवासी मोपका (2) दीपक ध्रुव निवासी खमतराई (3) पुरुषोत्तम सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर (4) अमित सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा तथा (5) एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया ।
कि भीम कुमार पटेल निवासी लगरा बिलासपुर एवं जनक दीवान निवासी दीपका कोरबा द्वारा मोबाइल में लिंक क्रिएट कर ऐप के माध्यम से नेशनल क्राइम ब्रांच की आईडी तैयार की गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।