शिक्षक से 50 हजार रुपए की उठागिरी… पुलिस जांच में जुटी…

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के लखराम गांव में एक शिक्षक के साथ शातिर बदमाशों द्वारा उठागिरी की घटना सामने आई है। यह मामला इलाके में हड़कंप मचा गया है। पुलिस के अनुसार, घटना कुछ इस प्रकार हुई कि पीड़ित शिक्षक बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उनके पास लगभग 50,000 रुपए कैश भरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर स्कूटी रोक दी। पहले तो यह सामान्य बातचीत दिखी, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने शिक्षक के पैसों से भरे बैग को जबरदस्ती छीन लिया और वहां से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोगों ने भी कुछ समझने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।

पीड़ित ने तत्काल रतनपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह योजना बद्ध हमला था और बदमाशों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी जल्दी पकड़े जा सकें।

इस घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है। शिक्षकों और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button