किसानो ने सुरक्षाबलों को घेरकर लाठियां बरसाई 15 फिट ऊँची दिवार से कूदे पुलिसकर्मी..

दिल्ली. देश का 72 वा गणतंत्र दिवश में किसानो ने दिल्ली में मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसानों की भीड़ पुलिस की ओर से तय किए गए रूट से बाहर निकलकर लाल किले तक पहुंच गई। ये किसान सिंघु बॉर्डर से आए थे। हिंसक भीड़ ने यहां तैनात पुलिसवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जान बचाने के चक्कर में कई जवान 15 फीट ऊंची दीवार से गिर गए। तो कई को हमलावरों से बचने के लिए कूदना पड़ा। इसका एक वीडियो सामने आया है।

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों को घेरकर लाठियां बरसाईं, बचने के लिए पुलिसकर्मी 15 फीट ऊंची दीवार से कूदेदोपहर जान बचाया वही इस घटना में 41 पुलिसवाले घायल हो गए। वहीं, दिल्ली में मंगलवार की हिंसा में कुल 86 पुलिसकर्मी घायल हुए।

करीब 2 बजे हजारों किसान मेन गेट से लाल किले के अंदर घुस गए। उन्होंने अंदर तोड़फोड़ तो की ही, किले की प्राचीर पर चढ़कर धार्मिक ध्वज निशान साहिब और किसानों का झंडा लगा दिया। हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री इसी जगह तिरंगा फहराते हैं। यह हंगामा करीब 90 मिनट तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें खदेड़कर बाहर निकाल दिया।

Related Articles

Back to top button