तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो का कहर…..तीन गायें चपेट में…. दो गंभीर, एक की हालत नाज़ुक, स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचाई फँसी गाय की जान…..

बिलासपुर–रतनपुर थाना क्षेत्र के सिद्धि विनायक मंदिर के पास मंगलवार को तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने तीन गायों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि एक गाय स्कॉर्पियो के नीचे बुरी तरह फँस गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को रोका। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी के बावजूद स्कॉर्पियो चालक ने गति कम नहीं की, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना हुई। हादसे के बाद घायल गायों का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई, जबकि फँसी हुई गाय को निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे मवेशियों का खुले में घूमना आम बात हो गई है। पशुपालकों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें मवेशियों की जान जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर घूमते मवेशियों की समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

Related Articles

Back to top button