इलेक्ट्रॉनिक समान से भरे गोदाम में लगी भीषण आग…..आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़िया मौके पर….

बिलासपुर– मंगलवार की शाम को शहर के मुख्य मार्ग में स्थित एक कांपलेक्स के अंदर इलेक्ट्रानिक समान के गोदाम में भीषण आगजनी की घटना सामने आई।जहां पर देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग ने अपना विकराल रूप लेते हुए कहर बरपाना शुरू कर दिया।

वही आसपास के लोगों की तत्परता और जागरूकता से वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला गया,और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गए।जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूना बिलासपुर मुख्य मार्ग में मोहन परिसर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक समान के गोदाम में भीषण आगजनी की घटना सामने आई।इस घटना के पीछे शॉर्टसर्किट की आशंका जताई जा रही है।

जिसके कारण भयंकर आग लग गई। घटना के समय गोडाउन में रखा एयर कंडीशनर, कूलर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, और स्थानीय नागरिकों ने तुरंत सुरक्षित दूरी बनाए रखी।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है।वही आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़िया और पुलिस जवान आग को काबू पाने के पूरा प्रयास कर रहे है।

Related Articles

Back to top button