
रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में भीषण आग…..लाखों का सामान जलकर खाक….
बिलासपुर–बिलासपुर के रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई।इस आगजनी में किसी भी प्रकार जन हानि नहीं हुई।लेकिन वहीं इस आगजनी में दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर आग को काबू पा लिया।इस आगजनी में सिर्फ दुकानों में रखा समान ही जला वही आग बूझने के बाद गैस सिलेंडर भी इसकी चपेट में आया लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
रतनपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुकानदारों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश और चिंता है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।