आखिरकार पूरा हुआ शपथ ग्रहण समारोह.. बिलासपुर में एल्डरमैन ने लिया शपथ.. कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नहीं पहुंचे कार्यक्रम में..
15 अक्टूबर को बिलासपुर में मनोनयन के बाद आखिरकार सभी 11 एल्डरमैन ने शपथ ग्रहण कर लिया.. हालांकि कांग्रेस में एल्डरमैन के मनोनयन को लेकर शुरू से विवाद था। और दो बार शपथ ग्रहण समारोह के समय और तिथि में बदलाव भी किया गया.. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नहीं पहुंचे.. तो दूसरी तरफ विधायक शैलेश पाण्डेय के खेमे में भारी उत्साह देखने को मिला.. 1 गौरतलब है कि.. 11 में से 7 एल्डरमैन विधायक खेमे से ही हैं.. हालांकि विधायक शैलेश पांडये इस बात से इनकार करते हैं.. उन्होंने कहा किसी और व्यस्त कार्यक्रम में होने की वजह से वरिष्ठ कांग्रेसी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए.. रही बात कांग्रेस के भीतर खेमे या गुटबाजी का कोई नामोनिशान नहीं है। यहां सभी संगठन के लिए काम करते हैं.. दूसरी तरफ एल्डरमैन बने प्रत्याशियों ने भी अपने नेता के सुर में सुर मिलाया है.. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के भीतर ही यह साफ देखने को मिला की नवनियुक्त एल्डरमैन और उनके समर्थकों के बीच दूरियां थी..