अवैध प्लाटिंग करने वाले 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज…….नगर निगम ने कराया एफआईआर… सूची में और भी नाम शामिल…..जल्द ही बाकि लोगों के खिलाफ भी होगी एफआईआर….. न्यायालय में परिवाद दायर करने की भी तैयारी
बिलासपुर- अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ शनिवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।इन भू माफियाओं द्वारा मोपका,चिल्हाटी,बिजौर,खमतराई,बहतराई क्षेत्रों में कच्चे प्लाट को टुकड़ा कर बेचा जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए कुछ दिन पहले निगम ने इन अवैध प्लाटों पर बुलडोजर चलाया था और अब अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आज नगर निगम द्वारा सरकंडा थाने में शैलेन्द्र सिंह,प्रवीण कुमार देवांगन,मिथिलेश जायसवाल,ललित देवांगन,भूवनेश्वर प्रसाद सिंगरौल,धीरज कुमार देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। आने वाले दिनों में और भी कई भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी जिसकी सूची तैयार की जा रही है और उनके खिलाफ दस्तावेज जुटाएं जा रहे हैं। भवन अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया की इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में परिवाद भी दायर किया जाएगा।