एफडीआर चोरी के मामले में अनिल बिल्डकॉन पर हुई एफआईआर.. निगम के इंजीनियर और बाबुओं से चल रही पूछताछ..

बिलासपुर नगर निगम में एफडीआर चोरी के मामले में बिलासपुर की तारबाहर पुलिस ने अनिल बिल्डकॉन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.. इस मामले में कोरबा के एक इंजीनियर समेत बिलासपुर निगम के जोनों के तीन लीपिकों और निगम के 5 इंजीनियर समेत कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.. बता दें कि.. अनिल बिल्डकॉन ने काम पूरा किए बगैर ही बिलासपुर नगर निगम से एफडीआर की राशि निकाल ली थी.. जिसकी शिकायत सब कॉन्ट्रैक्टर अश्वनी यादव ने निगमायुक्त और पुलिस से की थी.. आयुक्त ने इंजीनियरों को नोटिस देकर 3 लीटर की वृद्धि को रोक दिया है.. और इसी मामले में तारबाहर पुलिस ने बिलासपुर नगर निगम के 5 इंजीनियरों और तीन लिपिको को थाने में घण्टो बैठाकर पूछताछ की.. तारबहार थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि एफडीआर चोरी के मामले पर अनिल बिल्डकॉन के खिलाफ एफ़.आई.आर दर्ज कर लिया गया है और नगर निगम के इंजीनियरों और लिपिकों से मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है..

Related Articles

Back to top button