प्रदेश सरकार के काम को जन-जन तक पहुंचाने निकलने वाली पहली पद यात्रा स्थगित
रायपुर -छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के प्रदेश में शानदार 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जश्न के बीच भाजपा के आंदोलनों ने खलल डाला है । प्रदेश के मुखिया और संगठन के मुखिया ने प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ।
संगठन के मुखिया मोहन मरकाम के आदेश के बाद 90 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे पहले पदयात्रा की घोषणा रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में तगड़ी टक्कर देने वाले कन्हैया अग्रवाल के क्षेत्र से शुरू होनी थी लेकिन दुर्भाग्य से पदयात्रा प्रारंभ होने वाले दिन ही श्री अग्रवाल दोपहिया वाहन से गिर पड़े उनका पैर फैक्चर हो गया जिसके कारण प्रदेश में प्रारंभ होने वाली यह पहली पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी । जिसकी जानकारी खुद कांग्रेस के नेता कन्हैया अग्रवाल ने दी।और उन्हने बताया कि कांग्रेस संगठन और सत्ता दोनों को वर्तमान में भाजपा की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनमानस के बीच पहुंचाने की सख्त आवश्यकता है ।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों कि जहां लंबी फेहरिस्त है वही संगठन की उपलब्धियां भी कम नहीं है । जरूरत इस बात की है कि जन जन के बीच कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सरकार के कामकाज को लेकर गली मोहल्लों में पहुंचे । जिस तरह कन्हैया अग्रवाल ने पदयात्रा के माध्यम से यह प्रयास किया उसी तरह पूरे प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गली मोहल्लों और घर-घर तक पहुंचने पद यात्राएं आयोजित की जानी चाहिए ।