स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लाला लाजपत राय के १० वी बोर्ड का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत
बिलासपुर-लाला लाजपत राय स्कूल के दसवीं के छात्र -छात्राओं का प्रतिक्षाफल १०० प्रतिशत रहा जिनमें से प्रथम स्थान निधि दिवेदी 95.5 प्रतिशत,द्वितीय स्थान लोकेश वस्त्रकार 95.3 प्रतिशत, तृतीय स्थान दो छात्राओं आस्था वर्मा और आस्था आग्रहरी को 94.5 प्रतिशत प्राप्त हुआ।
बच्चों की इस उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य श्री राकेश गुप्ता सर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत दिखाई पड़ता है कि कोविड महामारी में ऑनलाइन बच्चो की पढ़ाई पर कितना मेहनत किए होंगे एवम् इनके साथ समय-समय पर श्री पी दासरथी सर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री संदीप चोपड़े सर सहायक संचालक शिक्षा विभाग का मार्गदर्शन प्राप्त होते रहता था जिसके कारण आज शाला को गौरांवित होने का अवसर मिला।
इस उलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र सिन्हा सभी बच्चो के पालको को एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई प्रेषित किए ।