तखतपुर पुजारी हत्याकांड……पुलिस की तेज़ कार्रवाई…. 12 घंटे में गुत्थी सुलझी….नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर में पुजारी जागेश्वर पाठक की हुई सनसनीखेज हत्या का राज़ पुलिस ने महज़ 12 घंटे के भीतर खोल दिया। सुबह मिली सूचना के बाद जब तखतपुर पुलिस व एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे तो घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी।तेज़ी से जांच आगे बढ़ाते हुए एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी कोटा और थाना तखतपुर की टीम ने ACCU की मदद से आरोपियों की पतासाजी शुरू की। लगातार सुराग़ जुटाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा, वहीं एक आरोपी नाबालिग पाया गया। देर रात मुख्य आरोपी को भी धमतरी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी सुरेश धुरी, हेमकुमार धुरी (26 वर्ष), मुकेश धुरी (23 वर्ष), धनराज बंदे (21 वर्ष) और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह मृतक पुजारी का अवैध संबंध था। जानकारी के अनुसार जागेश्वर पाठक का संबंध आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी से हो गया था। इस कारण सुरेश और उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक हो चुका था। इसी रंजिश के चलते सुरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।घटना की रात आरोपियों ने मृतक को मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने बुलाया और वहां पहले से मौजूद ईंट व लोहे के पाइप से बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर चोटों से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए थे।पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से यह अंधा कत्ल सुलझ गया। एसएसपी ने पूरी टीम के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि अधिकारियों और जवानों की मेहनत से ही अपराधियों को पकड़ना संभव हो सका।

Related Articles

Back to top button