
पांच दिवसीय मोटापा व मधुमेह शिविर 24 से…..पांच पत्रकारों के लिए नि:शुल्क रहेगा शिविर….
बिलासपुर–मोटापा एवं मधुमेह मुक्त शिविर का आयोजन 24 से 29 जनवरी तक मंगला स्थित तुलसी चौपाटी में किया जा रहा है।इस पांच दिवसीय शिविर का उद्घाटन 24 जनवरी को केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे। आयोजक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने बताया कि मधुमेह व मोटापा मुक्त के लिए आवासीय एवं गैर आवासीय शिविर में योग की महत्वपूर्ण क्रिया-छोटी व बड़ी आंत को सफाई कर सक्रिय बनाना।

मिलेटस आधारित भोजन पद्धति कोदो, कुटकी, कंगनी, सांवा एवं छोटी कंगनी, 5 प्रकार के पॉजिटिव मिलेट के सेवन से रोग को मुक्त करेंगे। इस शिविर का उदेश्य योग आधारित जीवन शैली,आयुष चिकित्सा को बढ़ावा और कषायम् सेवन करना है। यह कार्यशाला सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा जिसमें शामिल आवासीय लोगों को वही पांच दिनों तक रहना पड़ेगा। इस शिविर को सफल बनाने में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,मोहनीश कौशिक, शरद चंदेल,अजय सूर्यवंशी,अमित चतुर्वेदी,गोविंद तिवारी,अंजू राजपूत,अंकित श्रीवास सहित अन्य लाेग जुटे है।



