
सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा हेतु शहर के पांच खिलाड़ियों का चयन….
बिलासपुर –50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जो की 04/10/2025 से 10/10/2025 तक परेड ग्राउंड इंडोर स्टेडियम देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होना है।जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की बालिका एवं बालक टीम के लिए बिलासपुर जिला से 5 खिलाडियों का चयन उनके राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर जो की स्वर्गीय राजेश पटेल अकादमी भिलाई में 1 माह के लिए आयोजित की गई थी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में चयनकर्ताओं ने बालक एवं बालिका वर्ग से अंतिम 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में बिलासपुर जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसमें पांच खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया गया।इस टीम में छत्तीसगढ़ स्कूल बास्केटबॉल मैदान बिलासपुर के एरिक सूर्यवंशी, सूर्य प्रताप सिंह, लुकमान खान (बालक वर्ग) एवं परी पासवान, मीमांशा साहू (बालिका वर्ग) को छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम के लिए चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों एवं कोच को दिया है। इस शानदार उपलब्धि पर जिला बास्केटबॉल संघ बिलासपुर के सचिव अमित मंडल, प्रवीण बिसेन,ई जेकब, डॉ गोपाल कृष्ण पाठक, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा,प्रीतम दास,बिपिन बिहारी सिंह, सुनील राठौर, डेमन साहू,प्रदीप साहू, अख्तर खान, देवेंद्र भोंसले,अजय यादव,विकास काकडे,विमल रॉय, सौरभ सिंह, योगेश साहू,आतिश पारीख,प्रदीप यादव, रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू), श्री निलेश कान श्रीवास,संतोष यादव, दिनेश सूर्यवंशी,महेंद्र यादव, उत्तम साह, शेख तौसीफ,अमित यादव,आदित्य कश्यप,श्री रवि पारीक, हर्षवर्धन सिंह,शैलेश मिश्रा, स्वप्निल चुनेकर, भूपेंद्र पारचे, बिस्वास, अभिषेक पासवान एवं अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।