लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर जिले के पांच इनामी और 10 अन्य माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, लोन वर्राटू (घर वापस आईये) से प्रभावित होकर जिले के पांच इनामी और 10 अन्य माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक एसपी अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है। आज मंलागिर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 10 माओवादियों ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान के तहत् तथा माओवादी संगठन की खोखली विचार धारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी।

विगत् चार माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 50 ईनामी माओवादी सहित कुल 187 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके है। इस दौरान अम्ब्रेश कुमार कमाण्डेन्ट 111 बटा0 सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल(रापुसे), 2आईसी केवल कृष्ण सीआरपीएफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।छ0ग0 शासन के पुर्नवास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात् समाज के मुख्य धारा में शामिल आत्मसमर्पित माओवादियों को 10-10 हजार रूपये प्रोत्साहन।

Related Articles

Back to top button