पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे ने स्वाइन फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना…. संक्रामक बीमारियो की रोकथाम में नाकाम सरकार–शैलेश पांडे
बिलासपुर – इन दिनों स्वाइन फ्लू और डेंगू का खतरा बढ़ा हुआ है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित 33 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 2 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इधर संक्रमक बीमारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर हमलावर है।बिलासपुर जिले में डायरिया, मलेरिया के फैले संक्रमण के बाद अब स्वाइन फ्लू और डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक डेंगू के 46 मरीज मिले हैं। जबकि स्वाइन फ्लू के अब तक 96 मरीजों की पहचान हो चुकी है। जिनमें से 40 एक्टिव केस हैं। स्वाइन फ्लू से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि शहर में तीसरी मौत हुई है। हेमू नगर निवासी 33 वर्षीय महिला की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी।
तेज बुखार और सर्दी खांसी से पीड़ित महिला का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। परिजनों ने जब उसका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया, तो वह पॉजिटिव निकली। महिला को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
संक्रामक बीमारियों को लेकर हो रही मौत पर अब सियासत भी शुरू हो गई है।बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने इसे लेकर सरकार को घेरा है, और लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया है।