भाजपा दक्षिण मंडल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कार्यशाला में पहुँचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

बिलासपुर- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर ने जो तांडव मचाया था, देश भर में डर का माहौल था।अनेक लोगों को जान गंवानी पडी ऐसे खौफनाक मंजर को हम सबने देखा है।

इसलिए तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हम सबको सतर्क रहना होगा। उक्त उद्गार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज रविवार को इमलीपारा स्थित केशरवानी समाज भवन में नगर भाजपा बिलासपुर दक्षिण मंडल के द्वारा आयोजित मंडल स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों के जान माल को बचाना केन्द्र सरकार के सामने चुनौती थी।

ऐसे में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में ठोस निर्णय लेते हुए देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों से मिलकर संक्रमण को रोकने हेतु दवाई बनाने का निवेदन किया, क्योंकि इस गंम्भीर संक्रमण से बचने के लिए कोई दवा बनी ही नही थी न ही कोई आधुनिक उपकरण थे ऐसी विषम परिस्थियों में देश के वैज्ञानिकों ने रिसर्च शोध प्रारंभ किया, रात दिन मेहनत कर कम समय में वेक्सीन निर्माण करने में सफलता प्राप्त की। वेक्सीन देश के हर नागरिकों तक पहुॅच सके तथा देश के अस्पतालों में वेक्सीन पहुॅचाई गई जो देश के हर नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निःशुल्क लगवाने की घोषणा की। अभी तक करोडों लोगों को वेक्सीन लग चुकी है, वहीं देश में वेंटिलेटर बेड नही बनते थे वो भी बनाए गए पूर्ण रूप से स्वदेशी वेक्सीन एवं वेंटिलेटर बेड, पीपी किट, आक्सीजन देश भर के अस्पताओं में उपलब्ध कराई गई जिससे की लोगों की जान को बचाया जा सके। प्रधानमंत्री मोदी जी की कार्यकुशलता से यह काम सफलता पूर्वक किया गया।

इसी कडी में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता देश भर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षण लेकर गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक संकल्पना एवं भूमिका पर जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे.पी. नड्डा के आव्हान पर देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वायलेंटियर के रूप में स्वास्थ्य स्वयंसेवक का वकायदा प्रशिक्षण प्राप्त कर बूथ में जाकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने एवं सतर्क रहने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। प्रत्येक मंडल स्तर पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित किए जा रहे है।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.रजनीश पाण्डेय ने कोरोना संक्रमण पर सामान्य जानकारी दी, डॉ.अनिल जैसवानी ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के बारे में बताया, के.के. बेहरा ने योगासन की जानकारी दी।

कार्यशाला की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर मार्ल्यापण की गई। कार्यशाला का संचालन अमित तिवारी व आभार धीरेन्द्र केशरवानी ने किया एवं वन्दे मातरम गीत सत्यजीत भौमिक ने गया।

इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश मिश्रा, मीना गोस्वामी, नारायण गोस्वामी, मंजीतपुरी गोस्वामी, जगदीश साव, बजरंग शर्मा, गिरधारी अग्रवाल, नीरज वर्मा, मोनू रजक, गणेश रजक, अयोध्या डहरिया, राकेश बंजारे, शिव पटेल, रोशन सिंह, अंकित गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित।

Related Articles

Back to top button