![](https://daauji.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201104_204221.jpg)
कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की वजह से शासकीय कार्यालयों में पसरा सन्नाटा न्यायधानी में शासकीय काम हो रहा प्रभावित
छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के लोगों द्वारा प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है वेतन विसंगतियों समिति 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इस वजह से सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है कुर्सियां खाली होने की वजह से काम कराने के लिए दूर-दूर से आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है बता दे कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी ही ऑफिस की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं और इनके विरोध प्रदर्शन की वजह से लगभग पूरी तरह काम चौपट हो जाता है।
न्यायधानी बिलासपुर में नेहरू चौक के पास सैकड़ों की संख्या में तृतीय वर्ग कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से एकत्रित होकर सरकार के विरुद्ध वेतन विसंगतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन समेत 28 मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के सम्मिलित प्रदर्शन में कर्मचारी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।कर्मचारियों और सरकार के बीच इस लड़ाई में आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दूर-दूर से आने वाली जनता काम हो जाने का आसरा लिए विभागों पर पहुंच रही है।