अपहरण,पुलिस,प्यार और फिर शादी का बंधन,जानिए क्या है पूरा मामला
प्यार का ऐसा परवान चढ़ा की अपहरण की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और जब तक मामला पुलिस के पहुँचा तब तक बचपन का प्यार शादी के जोड़े से बंध गए।।आपको बता दे कि घटना सिगिट्टी के तिफरा क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब महाराणा प्रताप नगर में युवती के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली,खबर मिलते ही पुलिस ने चारो ओर नाकेबंदी शुरू कर दी और चंद घंटे में ही युवक-युवती को पकड़ लिया गया,वही पकड़े जाने के बाद बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकला,पुलिस युवक-युवती को थाना लाकर पूछताछ कर छोड़ दिया गया।।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली सीएसपी निमेश बरैया ने बताया कि शनिवार को दिन में 11 बजे सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित महाराणा प्रताप नगर से खबर आई कि दो युवक मिलकर युवती को अगवा कर लेकर गए हैं…वही सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने नाकेबंदी कर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जांच में जुट गई,पुलिस ने बगैर समय गावये सायबर की मदद इनका लोकेशन ट्रेस करने में लग गई।।वही सीएसपी निमेश बरैया ने दबिश देकर मौके से समीर खान नाम के युवक को पकड़ लिया,शुरूआती पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देने लगा,फिर बाद में उसने बताया कि उसके दोस्त की प्रेमिका की शादी बिहार में तय हो गई है,लेकिन युवती शादी करना नहीं चाहती,उसके घर वाले जबरिया शादी कर रहे हैं।इसलिए युवक ने उससे प्रेम विवाह करने की योजना बनाई,योजना के मुताबिक दोस्त अपनी प्रेमिका को उसकी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में शादी करने लेकर आया है,खास बात यह है कि युवक-युवती की पतासाजी करते तक दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी,मामला सामने आने पर पुलिस युवक-युवती को पकड़कर थाना लाई जहाँ दोनो से पूछताछ कर छोड़ दिया।।