
प्रहार–स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार….बेलगहना पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्ट्राइकर से जुआ खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।इन आरोपियों के पास से नगद रकम स्ट्राइकर और अन्य समान और गाड़ी मोबाइल जप्त किया गया। बेलगहना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सुचना पर रेड कार्रवाई कर ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास स्ट्राइकर गोटी से लोगों को हार जीत जुआ खिलाते हुए पाए जाने पर आरोपियों 1- यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी उम्र 28 सा रतनपुर
2- जाकर अली पिता अजगर अली उम्र 45 वर्ष चातीडीह सरकंडा जिला बिलासपुर
3- पवन श्रीवास पिता स्वर्गीय लव श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन चाटीडीह सरकंडा
4-अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान उम्र 37 वर्ष साकिन टेगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के सयुंक्त कब्जे से नगदी रकम 6400 रू, 3नग स्ट्राइकर गोटी, स्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305, तीन नग मोबाइल, एक लकड़ी का छोटा टेबल, एक सफ़ेद टावेल को विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS की कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियो को 20.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिनांक 21.03.25 को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, ASi मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, धीरज जायसवाल, लारंग साय की विशेष भूमिका रही।