बड़ी में मात्र में घर मे रखी प्रतिबंधित कफ शिरफ को पुलिस ने किया जप्त

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ इलाके से पुलिस को नशे के लिए कफ शिरफ का व्ययपार करने वाले आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में कफ शिरफ और नगद रकम पुलिस ने जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सुचना मिली कि ससहा गांव मे मनीष कुमार अग्रवाल घर मे अवैध रूप से नशीली पदार्थ (कप सिरप )का विक्रय किया जा रहा है,जिसको पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी मनीष कुमार अग्रवाल 120 नग प्रतिबंधित नशीली पदार्थ (कप सिरप)जिसकी कीमत 14400 रूपये उक्त मादक द्रव की बिक्री नगदी रकम 2000रूपये जप्त कर आरोपी मनीष कुमार अग्रवाल खिलाफ धारा 21, 22 NDPS एक्ट के तहत को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है |

खांसी कि प्रतिबंधित सिरफ को नशे के रूप में लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे है लॉक डाउन अवधि मे शराब नहीं मिलने से लोग नाश के रूप मे मादक पदार्थ का उपयोग कर रहे है,जांजगीर चाम्पा जिले के ससहा गांव में अवैध रूप से नशे का कारोबार होने कि सुचना मिली थी पुलिस ने प्रकरण मे पतासाजी करना शूरू किया ससहा गांव के एक मकान से प्रतिबंधित नशिली पदार्थ कफ सिरफ बेचने कि जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत उस मकान कि घेरेबंदी कर दबिस दी वह मकान मनिष कुमार अग्रवाल उम्र 33 वर्ष वार्ड नं. 8 का रहने वाला है उसके मकान से 120 नग प्रतिबंधित नसिला कप सिरफ बरामद किया जिसकी किमत 14,400 रूपये एवं उक्त मादक पदार्थ कि बिकी नगदी रकम 2000 रूपये कि जप्ती कर आरोपी मनिष कुमार अग्रवाल के खिलाफ धारा 21, 22 NDPS एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया |

Related Articles

Back to top button