हीरा बेचने ग्राहक तलाश करते चार तस्कर पुलिस हिरासत मे
जयदेव सिंह की रिपोर्ट
महासमुंद जिले के बसना में हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे 4 लोगों पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3 नग काला हीरा एवं 3 नग हीरा रत्न जब्त किया है।
चारों के पास हीरा से जुड़ी कोई भी दस्तावेज नही है । हिरासत में लिये व्यत्तियों में से 3 महासमुंद जिले के है, और 1 ओडिशा का रहने वाला है । पुलिस के मुताबिक जब्त हीरे की कीमत करीब 5 लाख बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने धारा 102 जौ.फौ. के तहत जब्त कर उन चारों से पूछताछ कर रही है।
आप को बता दे कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, ओडिशा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बेशकीमती अलेक्जेंडर काला हीरा रत्न लेकर मोटर सायकल से बसना आने वाले है। सूचना पर पुलिस ने सोहन साहनी ज्वेलर्स दुकान बसना के पास 04 संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हे घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो अपना नाम दयानिधि दास उम्र 70 वर्ष निवासी कपासखुटा थाना बसना, महासमुन्द , हितेश उर्फ भुनेश्वर भोई उम्र 47 वर्ष निवासी कुटका थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिशा , शंकर मैहेर उम्र 37 वर्ष निवासी सल्डीही थाना सरायपाली, तथा अंजुमन ताण्डी उम्र 30 वर्ष निवासी विरेन्द्र नगर, सांकरा महासमुंद का रहने वाले होना बताया। पुलिस ने दयानिधि दास के पास रखे काला रंग का छोटा बैग (हैण्ड बैग) की तलाशी ली तो बैग में रखे झिल्ली में रखे छोटे-बडे टुकडे तीन नग बेशकीमती अलेक्जेंडर काला हीरा एवं छोटे-बडे टुकडे तीन नग रत्न हीरा कीमत करीब 5 लाख रूपये मिला। उक्त बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा के संबंध में इनके पास कोई भी पुख्ता दस्तावेज नही था । पुलिस को इन्होंने बताया कि, ये लोग ओडिश जगदलपुर क्षेत्रों से बेशकीमती अलेक्जेंडर काला हीरा और हीरा को लाकर महासमुन्द जिले के बसना क्षेत्र में बेचने के फिराक में थे।