हाफ मर्डर का चौथा फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर–मारपीट कर हत्या के प्रयास के मामले में आठ माह से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.08.2022 को प्रार्थी भीमू साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 25 साल साकिन बंधवापारा कोटा की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त मामले में दिनांक 11.12.2022 को 03 आरोपीगण – 01. विनोद पात्रे 02. लव कुमार 03. आशीष पात्रे साकिन रानीसागर मौहरखार कोटा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।मामले मे आरोपी भूपेंद्र बंजारे पिता साधेलाल उम्र 22 साल साकीन रानीसागर कोटा जो 8 माह से फरार था जिसे पतासाजी कर दिनांक 29.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी की पतासाजी एवं कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, प्रआर. नीलाकर सेठ, आरक्षक भोप साहू, संजय कश्यप, जलेश्वर साहू का विशेष योगदान है।

Related Articles

Back to top button