जंगल गए ग्रामीणों पर लोमड़ी ने किया हमला…..चार ग्रामीण हुए घायल….

बिलासपुर– जिले के वन क्षेत्र में जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुआंजति में लोमड़ी द्वारा किए गए हमले में 4 ग्रामीण घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीण लकड़ी लेने के लिए जंगल गए हुए थे। तभी अचानक एक लोमड़ी आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में चारों ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की इलाज जारी है।

आपको बता दें कि 2 दिनों पहले ही लोरमी के खुड़िया के कारीडोंगरी में लोमड़ी के हमले से 8 से 10 लोगों को घायल हो गए थे। जहां घायलों को तत्काल 50 बिस्तर वाले अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इसके घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

घटना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा के मद्देनजर जंगल में प्रवेश से बचें, क्योंकि हाल ही में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी है।

Related Articles

Back to top button