छूट का झांसा देकर बारह करोड़ की ठगी– जानिए क्या है पूरा मामला
रिपोर्टर–महेंद्र पाल सिंह अंबिकापुर
छत्तीसगढ़–ठगी का एक नया सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पर छोटी मोटी रकम नही बल्कि एक बड़े पैमाने में लोगो को शिकार बनाकर इनसे मोटी रकम वसूल ली गई।
आपको बताते चले की सरगुजा जिले में ठगी का सिलसिला लगातार जारी है इस बार रांची की एक कंपनी के द्वारा वाहन खरीदी पर 40% की छूट का झांसा देकर करीब 400 लोगों से 12 करोड़ ठगी करने का मामला संज्ञान में आया है सरगुजा जिले के पीड़ितों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस को ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि रांची के कंपनी के द्वारा एजेंट के माध्यम से ग्रामीणों को झांसा दिया जा रहा था कि कोई भी वाहन खरीदी करने पर कंपनी के द्वारा 40% राशि की छूट दी जाएगी शेष 60% राशि में से 30 फ़ीसदी राशि डाउन पेमेंट के रूप में जमा कराना होगा शेष 30% राशि कंपनी खाते में भेजना होगा वाहन फाइनेंस होने के बाद ग्राहक गाड़ी लेकर चले जाएंगे और कंपनी के द्वारा किस्त का भुगतान किया जाएगा जब 40% छूट की जानकारी मिली तो लोगों में होड़ मच गई, छूट की लालच में पड़े लोगों ने कर्ज लिया तो कुछ ने जमीन बेची रकम मिलने पर मोटरसाइकिल से लेकर स्कॉर्पियो कार इनोवा ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन फाइनेंस करा लिया गया।
अब 2 माह किस्त जमा करने के बाद कंपनी ने हाथ खींच लिए जिससे वाहन खरीदने वाले लोग हैरान हो गए और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में करने पहुंच गए।पुलिस ने बताया कि रांची की मल्लिकार्जुन ट्रेडिंग प्राइवेट कंपनी के खिलाफ वाहन खरीदी में 40% की छूट का झांसा देकर ठगी का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है कंपनी के चेयरमैन अर्जुन नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। ठगी के शिकार लोगों की सूचना पर बलरामपुर जिले में नाकेबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया है।