श्रद्धा मंगलम आदर्श सेमरताल में में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ शासन जिला आयुष विभाग बिलासपुर के जिला आयुष अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के निर्देशानुसार शासकीय होम्योपैथी औषधालय सिंधी कॉलोनी बिलासपुर के द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024 को स्थान आदर्श सेमरताल श्रद्धा मंगलम प्रांगण , सेमरताल बिलासपुर में सुबह 10 बजे से निशुल्क होम्योपैथी आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी व प्रभारी चिकित्सक ओंकार सिंह राजपूत ने बताया कि उपरोक्त शिविर में जोड़ों का दर्द एलर्जी श्वसन रोग मधुमेह उच्च रक्तचाप माइग्रेन कमजोरी खून की कमी पाचन रोग कब्ज एसिडिटी बवासीर बच्चों की विभिन्न बीमारियां महिलाओं के विभिन्न बीमारियां त्वचा संबंधी विकार इत्यादि नए एवं पुराने रोगों की निशुल्क होम्योपैथिक आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति से चिकित्सा व सलाह दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया श्रद्धा मंगलम आदर्श सिमरताल के भवन प्रभारी रंगनाथ विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधा लगाने के लिए भवन की मांग की तो मैंने तुरंत उनको निशुल्क भवन उपलब्ध कराने का वचन दिया ग्रामीण के आसपास के सभी लोग स्वस्थ शरीर का लाभ भी उठाएंगे गौरी, जलसो बरारी पसार सेंदरी कोनी बिरकोना रामतला आदि समाज के सभी समाज के लोग से वहां उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें 110 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था तथा आसपास के सभी लोगों को वहां उपस्थित होने की अपील भी की थी आयोजन 14 दिसंबर शनिवार को ठीक 10:00 बजे से किया गया जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं दवाइयां फ्री में दी गई भवन प्रभारी रंगनाथ विश्वकर्मा भवन के संचालक अपनी जानकारी देते हुए बताया कि मैं ग्रामीण एरिया में गांव में होने वाली शादियां एवं मांगलिक कार्यों के लिए सेवा भाव के रूप में ग्रामीण एवं सभी लोगों के लिए मांगलिक कार्यों के लिए उचित दाम पर भवन उपलब्ध कराते हैं इसी अवसर पर स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर आयुष विभाग द्वारा ने मुझे स्वास्थ्य सुविधा लगाने के लिए भवन की मांग की तो मैं तुरंत उनको निशुल्क भवन उपलब्ध कराया ग्रामीण एरिया गांव गौरी, जलसो बरारी पसार सेंदरी कोनी बिरकोना रामतला आदि समाज के सभी लोगों से वहां उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की थी जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया
व आयुर्वेद पद्धति से ईलाज किया गया । शिविर सफल बनाने में हरिकिशन गंगवानी चिकित्सा प्रभारी डॉ ओंकार सिंह राजपूत, डॉ रश्मि जीतपूरे महिला चिकित्सक चंद्रशेखर वैष्णव, संतोष पटेल, खिलेश्वर प्रसाद, रितु बर्मन ,हेलन इंदुआ, अनिल केवट,रामेश्वर प्रसाद का सहयोग रहा। चिंटू महाराज, मनीष कौशिक, रंगनाथ और केदार विश्वकर्मा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।