आज से बासन्ती चैत्र नवरात्र प्रारंभ 15000हजार ज्योति कलश किए गए प्रज्वलित, सोसल मीडिया के माध्यम से होगी माँ महामाया के दर्शन
रतनपुर महामाया की धार्मिक नगरी रतनपुर में आज से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है जिसकी तैयारी महामाया ट्रस्ट द्वारा पूर्ण कर ली गई है बासन्ती नवरात्रि पर्व दिनांक 13 अप्रेल 2021 से 21 अप्रेल 2021 तक मंदिर के नियमित पुजारियों द्वारा बासन्ती 2020 की ही तरह पूजापाठ आरती भोग आदि सभी कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
इस बार भी कोरोना संक्रमण के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु जो रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी की दर्शन पूजा अर्चना करते थे वह इस बार नहीं कर पाएंगे इस बार महामाया मंदिर में 15000 हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं
इस बार भी सोशल मीडिया के माध्यम से महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दर्शन कराया जा रहा है । वही भूले भटक रतनपुर माता के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इल एलईडी के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा ।
इस दौरान जिसने भी ज्योति कलश जलवाया है वह भी इस बार सोशल मीडिया और एलईडी के माध्यम से अपनी ज्योत का दर्शन करेंगे आगामी आदेश तक मां महामाया मंदिर के गेट बंद रहेंगे । जहां पर सिर्फ महामाया मंदिर के पुजारी इस बार पूजा अर्चना करेंगे पिछले साल की तरह इस साल भी आनलाइन ज्योतिकलश का दर्शन कराया जाएगा। इसी प्रकार महामाया देवी का लाइव दर्शन यूटूयूब फेस बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी,