जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गार्डन अब भी अधूरा

रिपोर्टर- रवि शुक्ला

मुंगेली जिला का एकमात्र गार्डन भूमिपूजन के 5 सालों के बाद भी अधूरा है कारण है नगर पालिका के अधिकारियों की उदासीन रवैया गौरतलब हो कि प्रदेश के तत्कालीन भाजपा सरकार के द्वारा जिले की जनता को बड़ी सौगात देते हुए नगर पालिका क्षेत्र में

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा 27 नवम्बर 2015 को इसका भूमिपूजन किया गया था इसके बाद 1 करोड़ 59 लाख की लागत से इसका निर्माण तो शुरू किया गया लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद आज भी ये गॉर्डन आम जनता को नही मिल पाया शुरुआत में ठेकेदार के द्वारा जो निर्माण कार्य किया गया था।

उसमे व्यापक रूप से लाखों रुपयों का भ्र्ष्टाचार किया गया जिसके बाद गार्डन का कार्य अधर में लटक गया जिसपर आम नागरिकों के द्वारा किये गए शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच की गयी इस बीच प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद मुंगेली प्रवास पर आए हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गार्डन के कार्य को एक बार फिर शुरू करने के लिए और 50 लाख की राशि स्वीकृत की गयी लेकिन उसके बाद भी आज तलक गार्डन का कार्य पूर्ण नही हो पाया है वही गार्डन में लगाये गए पौधे देख रेख के आभाव में फिर से सूखने लगे है इस बारे में आम लोगो का कहना है कि एक अच्छा गॉर्डन की मांग यहां के लोगो के द्वारा प्रदेश सरकार से किया गया था जिसके फलस्वरूप सरकार के द्वारा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गार्डन की सौगात तो दी गयी लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज भी आम जनता को गार्डन उपलब्ध नही हो पाया है वही इस बारे में जिले के कलेक्टर ने बताया कि गार्डन के जल्द लोकार्पण करने को लेकर हमारे द्वारा कार्ययोजना बनायी जा रही है और अगर गार्डन में लगे पौधों के रखरखाव को लेकर कुछ अड़चने आ रही है तो उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button