
गर्मी में गौ सेवा धाम की ‘जल सेवा….. पानी रखने के लिए मिट्टी बर्तन का किया वितरण…..
बिलासपुर जिले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की समस्या खड़ी कर दी है। नदी-तालाबों के सूखने से जहां वन्यजीव और पक्षी प्यास से परेशान हो रहे हैं, वहीं आम लोग भी राहत की तलाश में हैं।
ऐसी स्थिति में बिलासपुर गौ सेवा धाम ने सराहनीय कदम उठाया है।संस्था द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों के बाहर मटके रखवाकर आमजन को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही, पक्षियों और छोटे जानवरों की प्यास बुझाने के लिए सिकोरे (मिट्टी के बर्तन) बांटे जा रहे हैं। रविवार को पशु चिकित्सालय परिसर में बड़ी संख्या में सिकोरे वितरित किए गए, जिन्हें लोगों से अपने घरों के बाहर पेड़ों पर लगाने का आग्रह किया गया ताकि पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके। इसके अलावा खाली स्थानों और घरों के सामने बड़े-बड़े बर्तनों में पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे इस भीषण गर्मी में परेशान न हों। गौ सेवा धाम पिछले कई वर्षों से इसी तरह गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए जल व्यवस्था करता आ रहा है, जो एक प्रेरणादायी पहल के रूप में सामने आया है।