
सामान्य सभा की बैठक से पहले कांग्रेस ने किया वर्कशॉप.. सीनियर नेताओं ने नए पार्षदों को दिए टिप्स..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम चुनाव होने के बाद आगामी 13 अगस्त को पहली बार नगर पालिका निगम बिलासपुर द्वारा सामान्य सभा की बैठक की जाएगी.. सत्ता पक्ष कांग्रेस ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए आज वर्कशॉप का आयोजन बिलासपुर भवन में किया.. नगर निगम चुनाव जीत कर आए सभी पार्षदों को सामान्य सभा से पहले विषयों और जवाबदेही के लिए सीनियर नेताओं ने टिप्स दिए.. सामान्य सभा से पहले हुई बैठक में तैयारियों को लेकर जमकर बातें हुई.. इस बीच कांग्रेसी पार्षद और ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.. बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने विपक्ष के सवालों से बचने के तैयारियों पर जोर दिया साथ ही शहर में चल रहे कामों और उनके विकास की गति को लेकर भी चर्चा की गई..