नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, कोरबा से लड़की बरामद….

बिलासपुर– जिले के थाना रतनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को कोरबा से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय खाण्डेकर (उम्र 19 वर्ष), पिता रामभरोस उर्फ धनसिंह खाण्डेकर, निवासी ग्राम चपोरा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

दिनांक 23 जुलाई 2025 को प्रार्थी ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।

तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग को कोरबा के बाँकीमोंगरा क्षेत्र में आरोपी के माँ के घर में रखा गया है। टीम ने मौके पर पहुँचकर लड़की को बरामद किया। पीड़िता ने अपने बयान में आरोपी द्वारा बहलाने, भगाने और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि की।

आरोपी अजय खाण्डेकर को कोरबा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरे अभियान में निरीक्षक नरेश चौहान (थाना प्रभारी रतनपुर), प्र.आर. बलदेव सिंह, आरक्षक लेखपाल खुसरो और महिला आरक्षक अनीषा कश्यप की अहम भूमिका रही।

पुलिस की सख्त कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि बालिका सुरक्षा को लेकर बिलासपुर पुलिस पूरी तरह सजग और तत्पर है।

Related Articles

Back to top button