ग्रामीण पत्रकार पर थाना प्रभारी द्वारा झूठा अपराध दर्ज किये जाने को लेकर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, न्याय नही मिला तो करेंगे आंदोलन

रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

कोरबा पसान-पसान थाना में पदस्थ प्रभारी उप निरीक्षक द्वारा ग्रामीण पत्रकार एवं उसके सहयोगी पर बीते दिनों सुनियोजित तरीके से भयादोहन का झूठा अपराध दर्ज किये जाने को लेकर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश अन्य पदाधिकारियों सहित संघ से जुड़े जिले के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हस्ताक्षर मय ज्ञापन सौंपा है। जिसमे मांग किया गया है कि पीड़ित पत्रकार पर झूठे तरीके से अपराध दर्ज करने वाले प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी बनाए गए पत्रकार को दोष मुक्त करें, अन्यथा संघ आंदोलन हेतु बाध्य रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जिले के पसान थाना में बतौर प्रभारी के रूप में उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर पदस्थ है। जहां स्थानीय एक पत्रकार रितेश गुप्ता द्वारा क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन मामले को लेकर अनेक बार खबरें प्रकाशित किया था। जिसमे पसान पुलिस की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी अपने खबरों में उल्लेख किया था। जिससे बौखलाए थाना प्रभारी प्रहलाद राठौर ने एक सरपंच पति से मिलकर सुनियोजित तरीके से भयादोहन संबंधित एक अपराध उक्त पत्रकार एवं उसके सहयोगी मिथलेश कुमार आयम के नाम पर बिना किसी जांच कार्यवाही के दर्ज कर लिया गया।

जहां थाना प्रभारी द्वारा विद्वेष भावना के तहत किये गए अपराध दर्ज मामले को लेकर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने इसकी जमकर निंदा की, तथा बीते 10 सितंबर को संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. गुप्ता, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष (बिलासपुर) मनीष शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, सरगुजा प्रभारी संभागाध्यक्ष डी.सी. बघेल, बिलासपुर प्रेस क्लब सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश राजपूत, लोकेश वाघमारे, अनिल श्रीवास के साथ संघ से जुड़े जिले के दर्जनों ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों ने मिलकर एक हस्ताक्षर मय ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा है। जिसमे मांग किया गया है कि ग्रामीण पत्रकार एवं उसके साथी के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे अपराध पर निष्पक्ष जांच कर उन्हें दोष मुक्त किया जाए। साथ ही विद्वेष भावना के तहत सुनियोजित तरीके से पत्रकार पर अपराध दर्ज करने वाले पसान थाना प्रभारी को वहां से हटाते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए, अन्यथा 15 दिवस पश्चात संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोरबा पुलिस प्रशासन की होगी।

किया गया निंदा प्रस्ताव पारित
ग्रामीण पत्रकार एवं उसके साथी के खिलाफ पसान थाना प्रभारी (उप निरीक्षक) प्रहलाद राठौर द्वारा किये गए सुनियोजित भयादोहन जैसे अपराध दर्ज को लेकर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ब्लाक इकाई पाली द्वारा बीते 11 सितंबर को पाली स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रदेशाध्यक्ष आर.डी. गुप्ता व प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक रख द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि संघ पीड़ित पत्रकार के साथ है, तथा न्याय दिलाने अंतिम कड़ी तक संघर्ष भी करेगा। जिस प्रकार झूठे तरीके से अपराध दर्ज किया गया है, उस मामले में शीर्ष अधिकारियों द्वारा यदि थाना प्रभारी पर उचित कार्रवाई के साथ दर्ज आपराधिक मामले में निष्पक्ष जांच कर पत्रकार व उसके साथी को दोषमुक्त नही किया गया तो सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ जिला एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा इख्तियार करेगा। बैठक में संघ के पाली इकाई पत्रकारों के अलावा चैतमा, कटघोरा, बांकीमोंगरा, पोड़ी- उपरोड़ा, जटगा, पसान, बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी के भी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button