श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई मलखंभ मटकी फोड़ का भव्य आयोजन…. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की कार्यक्रम की शुरुवात….. समापन में पहुंचे नगर विधायक शैलेश पांडे….तीन युवकों ने फोड़ी मटकी
बिलासपुर–पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।तो वही बिलासपुर के सदर बाजार स्थित करोना चौक में भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समिति के द्वारा मलखंभ मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।
करोना चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मलखंभ मटकी फोड़ का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई।
करोना चौक में निरंतर 40 वर्षो से जारी मलखंब मटकी फोड़ प्रतियोगिता के अतिथियों में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी ने ग्रीस लगे मलखंभ में भगवान कृष्ण की चित्र में माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना कर खंबे में लगी मटकी को फोड़ कर शुरुवात की।
कार्यक्रम स्थल में बने मंच में अतिथियों का समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल रामदेव कुमावत सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी सीएसपी पूजा कुमार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात अमर अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस तरह के सफल आयोजन से सामाजिक एकता और एक नया संबल प्राप्त होता है।और ऐसे आयोजन से एक नई ऊर्जा का संचार होता है।जिसके बाद सभी लोगो को पूर्व मंत्री ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए समिति के सदस्यो के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा कर उनका मान बढ़ाया।
देर रात चली प्रतियोगिता
हर वर्ष भांति इस वर्ष भी ग्रीस से लगे खंबे की मलखंभ प्रतियोगिता में कार्यक्रम के शुरुवात के बाद युवा जोर आजमाइश करते हुए अपना प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया था।जैसे जैसे रात होते गई वैसे वैसे लोगो की भीड़ जमा होने लगी।और इस कार्यक्रम आनंद लेने लोग पहुंचते रहे।
विद्युत व्यवस्था रही चौपट
देर रात चलने वाली इस मलखंभ मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बिजली ने मजा किरकिरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।बार बार हर थोड़े थोड़े देर में बिजली गुल होने से प्रतियोगिता को रोकना पड़ता था।जिससे प्रतियोगिता में आए प्रतिभागी का उत्साह कम होते जा रहा था।
समापन में पहुंचे अतिथि और इनाम वितरण
कार्यक्रम का समापन में शहर के विधायक शैलेश पांडे, अनिल टाह, जवाहर सराफ एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, महेश दुबे (टाटा महाराज) के द्वारा हुआ। शैलेश पांडे ने कहा सांस्कृतिक आयोजन होने से आनंद की अनुभूति होती है।
पूरे कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों का
हौसला अफजाई करते रहे मटकी फूटने के बाद कस्तूरबा नगर निवासी यश यादव,आर्यन यादव,प्रदीप यादव, तीनों प्रतियोगियों को स्व.कमल किशोर अग्रवाल और राकेश सिंह की स्मृति में रनिंग शील्ड एवं नगद इनाम 15000 रूपए के साथ साथ सदर बाजार के व्यापारियों की तरफ से विभिन्न गिफ्ट हैंपर सराफा की तरफ से चांदी की मूर्ति राधा कृष्ण की एवं बांसुरी अपने हाथों से प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में हबीब मेमन बसंत शर्मा चंचल सलूजा अनिल केशरवानी लक्की यादव विजय गुप्ता रोनित रॉय प्रखर ठाकुर, रौनक हिंदुजा,वासु सोनी यश सोनी गौरव सराफ मन्नू सोनी ऐमी सरदार अमन सोनी अंचल गुप्ता,सुजल शर्मा,काव्या सोमावार,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे।