मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना महाभण्डारा और प्रसाद का वितरण कर धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

बिलासपुर-बिलासपुर के सनातन धर्म के लोग भक्तीभाव मे भावविभोर हो जातें है।सभी पर्व का यहां विशेष महत्व है लोग इसे उत्साह के रूप में मनाते हैं हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे लगाते बडे धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।हनुमान जन्मोत्सव का पर्व शनिवार को पूरे शहर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।शहर के हर गली ,मोहल्ले ,चौक ,चौक चौराहों में भण्डारा,प्रसाद बांटे जाते रहे वही शहर के युवाओं की टोली हनुमान जन्मोंत्सव के रंग में डूबे हुए बाइक में सवार हो डोल ताशा डीजे की धुन में शहर में घूमते हुए माहौल को भगवामय कर डाला।

शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ बड़े पैमाने में प्रसाद और भंडारे का आयोजन कर उसका वितरण किया गया।सुबह से देर रात तक शहर में जगह जगह जाम की स्थिति रही।श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा।शहर विधायक शैलेष पांडेय भी शहर के लगभग तमाम आयोजन स्थल और पंडालों में पहुंचकर हनुमान जन्मोत्सव के आयोजको से मुलाकात की और मंदिरों में पूजा अर्चना कर शहर में सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने की परंपरा के लिए आयोजको को बधाई दी।शहर के युवा साथियों ने श्रीहनुमानजन्मोत्सव के अवसर पर रेलवे क्षेत्र के मंदिर से निकली गई शोभायात्रा का शहर विधायक शैलेश पांडेय ने साथियों के साथ स्वागत किया ।

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल युवतियां महिलाएं और युवकों के भक्तिभाव और भगवान हनुमान के प्रति अगाध आस्था को को तेज गर्मी और 42 डिग्री का तापमान भी प्रभावित नही कर पाया ।पूरे शहर में हनुमान भक्त युवा तेज गर्मी की परवाह न कर हनुमान जन्मोत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया।दो साल कोरोना काल में रहे प्रतिबंध का पूरा कसर युवाओं ने इस अवसर पर निकाल लिया

Related Articles

Back to top button