स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव ने बौरीपारा स्थित हमर क्लीनिक का किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने शहर के वार्ड क्रमांक 22 में हमर क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के पश्चात अधिकारियों के साथ हमर क्लीनिक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बेहतर निर्माण के लिए सराहना की।
सिंह देव ने स्थानीय पार्षद की मांग पर मंगल टोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने तथा गांधी नगर वार्ड में हमर क्लीनिक खोलने की घोषणा की।कार्यक्रम में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानियो को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह देव ने कहा कि स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार कर लोगों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
इसी कड़ी में अपने मोहल्ले में ओपीडी की सुविधा खून जांच की सुविधा के लिए हमर क्लीनिक का शुरुआत किया जा रहा है।
इस क्लीनिक से लोगों को ओपीडी और जांच के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।15वें वित्त के राशि का सदुपयोग करते हुए प्रदेश में पहले चरण में 183 हमर क्लीनिक खोला जा रहा है।
सरगुजा जिले में अब तक 16 हमर क्लीनिक की स्वीकृति मिल चुकी है जिसमें से तीन का उद्घाटन हो चुका है।उन्होंने कहा कि हमर क्लीनिक के ओपीडी में प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा शाम 5:00 से 8:00 बजे तक 2 शिफ्ट में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।अन्य समय में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
इस क्लीनिक से अभी 10 प्रकार के खून जांच निशुल्क होगी ओर अन्य जांच के लिए खून का सैंपल जिला अस्पताल को भेजा जाएगा,और रिपोर्ट यही मिल जाएगी। इसी प्रकार से हमर क्लीनिक में 121 प्रकार की दवाइयां यहां मुफ्त मिलेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ मंत्री ने हमर क्लीनिक परिसर में पौधा रोपण किया।बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।