छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू, कर्फ्यू या लॉकडाउन जैसी स्थिति से इनकार किया है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस बात पर चिंता जरूर जाहिर की कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है मगर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं आई कि नाइट कर्फ्यू, कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया जाए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक लोगों को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है यही नहीं मंत्री टीएस सिंह देव ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि जब देश में एक भी कोरोना का मरीज नहीं था तब एक से हम एक करोड़ के करीब पहुंचने वाले हैं ऐसे में अब देश भर में 5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं और यदि संक्रमण बढ़ता ही गया तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा ऐसे में लोगों को नियमों के पालन के साथ ही वैक्सीन का इंतजार करना होगा और तमाम नियमों के पालन करते हुए जीवन जीना होगा। मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ग्राफ बढ़ता और घटता नजर आ रहा है टेस्ट के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहचान करने के साथ ही कोरोना के संक्रमण को कम करने की कोशिश की जा रही है जिसमें आम लोगों की सहभागिता बेहद जरूरी है मंत्री टीएस सिंह देव ने यह भी बात कही की हाल फिलहाल में त्योहारी सीजन में हम किस तरह का व्यवहार किए और आने वाले सीजन में शादियां होने वाली हैं ऐसे में हम वहां किस तरह का व्यवहार करते हैं इस पर कोरोना का संक्रमण निर्भर होगा ऐसे में यह साफ है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में लॉक डाउन जैसी स्थिति नहीं है और तमाम कयासों के बीच यह भी साफ है कि ग्राफ बढ़ने के साथ ही लोगों को ही सचेत और नियमों का पालन करते हुए कोरोना के बीच रहकर जीवन जीने की आदत डालनी होगी।