ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदलने वाली अटकलों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी

दिलीप अग्रवाल की कलम से

बिलासपुर पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदलने वाली अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़कर बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने बड़े सधे हुए अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री तय हाईकमान करता है और यह भी देखा गया है कि 2 दिन के लिए मुख्यमंत्री हुआ है तो कई 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे ।उन्होंने इस मसले को आलाकमान के आदेश पर छोड़ा है । गौरतलब है कि 15 साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर काफी खींचातानी हुई थी और भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन हाईकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुना गया था । जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सिंहदेव ने सहमित दी थी । यह बात अभीतक सार्वजनिक तो नहीं हुई है लेकिन पुख्ता सूत्र इस बात की ओर इशारे करते हैं । टीएस का यह बयान बेहद ही सधा हुआ नजर आ रहा है जिसमें वो हाईकमान को बिना नाराज किये इस मुद्दे को हवा देते हुए भी नजर आ रहे हैं । वहीं टीएस बाबा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर कर रहे हैं । भूपेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होते ही यह मुद्दा आनेवाले दिनों में गरमा सकता है ।

Related Articles

Back to top button