मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी, 1 क्विंटल गांजे के साथ ही बिक्री की नगद रकम 5 लाख के साथ दो गांजा के तस्कर पकड़ाए

बलौदाबाजार- बलौदा बाजार पुलिस ने मोटरसाइकिल में गांजा तस्करी कर रहे तस्करों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल से अधिक गांजे के साथ बिक्री की रकम 5 लाख रुपये भी बरामद किया है। आरोपियो के पास से एक बटनदार चाकू भी मिला है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार लवन पुलिस चौकी को गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर बगबुड़ा रोड लवन में घेराबंदी कर लवन की ओर से आ रह एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक cg 22 r 7522 को रोक कर पूछताछ की । गाड़ी लवन का शिव साहू चला रहा था और पान मसाला वाले थैले में सामान लेकर शुभम साहू पीछे बैठा था। बीच मे एक सफेद कलर की बोरी रखी हुई थी। दोनो की तलाशी लेने पर 20 किलोग्राम गांजा पैकेटों में मिला। इसके साथ ही आरोपियो के पास से एक बटन स्प्रिंग चाकू,नगदी 50 हजार ,एवम दो मोबाईल जब्त किया गया।

आरोपियो से पूछताछ करने पर इन्होंने उड़ीसा से दिनांक 20 फरवरी, को गांजा मंगवा कर लवन स्थित अपने घर मे रखना बताया। आरोपियो के अनुसार उन्होंने 100 किलोग्राम गांजा लाया था जिसमे से पहली खेप के रूप में 20 किलो गांजा बेचने के लिये जा रहे थे।शिव कुमार साहू, पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 4 लवन,शुभम साहू, पिता भागवत साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 लवन ये दोनों आरोपियो की निशान देही पर उनके घर के अंदर से 4 प्लास्टिक बोरियों में भरा 80 किलोग्राम गांजा तथा एक थैले में रखा नगदी रकम साढे चार लाख रुपये जब्त किया गया। इस तरह दोनो आरोपियो से 6 लाख के कीमत का एक क्विंटल गांजा,एक बटन स्प्रिंग चाकू, बिक्री की रकम 5 लाख रुपये ,दो मोबाइल,एक हार्नेस मोटरसाइकिल को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button