हेमू मेमोरियल एनजीओ ने लगाया रक्तदान शिविर…

बिलासपुर –हेमू मेमोरियल एनजीओ अपने स्थापना दिवस के दिन से ही अनेक जनकल्याण कार्यों के लिए जानी जाती है।स्व. ए हेमलता (हेमू) के जन्मदिवस पर संस्था की अध्यक्षा ए. अनुराधा ने बताया कि हेमू स्वभाव से ही परोपकारी थी, विपरीत परिस्थितियों में भी वह अपने सेवा के भाव से विचलित नहीं होती थी।

उनकी असामयिक मृत्यु के बाद से हम इस संस्था के माध्यम से उनके सेवा भाव को निरंतर जारी रखना चाहते हैं और इसी लिए ही समय-समय पर जनकल्याणकारी कार्य का आयोजन करते हैं।

वृद्धजनों की सेवा बच्चों को शिक्षा के साधन,धार्मिक अनुष्ठान जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य,इसी कड़ी में आज हमने गणेश नगर अन्नपूर्णा कालोनी के सामुदायिक भवन में आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पार्वती दुबे,श्यामसुन्दर तिवारी,एम मनोज,एम अनुराधा,भावना साहू,प्रीति, भूमिका साहू के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button