अरे ये क्या.. कंटेंटमेंट जोन में जहाँ जरूरत का सामान नहीं मिल रहा वहां शहर के बीच में कबाड़ी चला रहा व्यापार.. बगल में पुलिस कर रही ड्यूटी..

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में जहां एक और पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.. वहीं देश समय प्रदेश में इन दिनों एक बार फिर लॉकडाउन का दौर चल रहा है छत्तीसगढ़ के कई जिलों पर कड़े नियमों के साथ वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया.. छत्तीसगढ़ की नया धानी बिलासपुर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक बिलासपुर के नगरीय इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह बंद किया गया है.. इस दौरान किराना और सब्जी व्यवसाई तक को छूट नहीं मिली है.. लेकिन शहर के पुराना बस स्टैंड चौक पर स्थित कबाड़ का व्यापार करने वाला कबाड़ी लॉकडाउन के बावजूद भी जमकर कबाड़ की खरीदारी कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है और मजे की बात यह है कि शहर के बीचों-बीच स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुराना बस स्टैंड चौक पर बिलासपुर पुलिस के जवान दिन-रात मौजूद है और आने जाने वालों को पकड़ पकड़ कर लॉक डाउन का हवाला देकर कार्यवाही कर रहे हैं.. लेकिन बिलासपुर पुलिस को बगल में बड़े स्तर पर कबाड़ का व्यवसाय कर रहा कबाड़ी नजर नहीं आ रहा है कबाड़ी का रसूख इतना ज्यादा है कि.. निगम के सफाई कर्मचारी अपना काम करने के बजाय उसका कबाड़ी के दरबार में पहुंच कर कबाड़ बेच रहे हैं..

अब बड़ा सवााल खड़ा नगर निगम द्वारा जो सफाई के गाड़ी चलाई जाती है वह आखिर कबाड़ की दुकान पर क्या कर रही है.. कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के इस इलाके में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ दुकान संचालित करता है पूर्व में भी अमृत मिशन योजना का पाइप खरीदने के नाम पर यह कबाड़ी शहर भर के खबरों की सुर्खियों का कारण बना था.. लोहे का अवैध व्यापार इसकी पुरानी पहचान रही है और जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान यहां खुलेआम बैठकर व्यवसाय कर रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि कोतवाली पुलिस की कृपा इसके ऊपर जमकर बरस रही होगी..

Related Articles

Back to top button